हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा - हवाई संपर्क सदृढ़

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को राज्य सरकार द्वारा अपनाए जा रहे कोविड प्रोटोकाॅल और टीकाकरण कार्यक्रम से अवगत करवाया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से राज्य को बल्क ड्रग एवं मेडिकल डिवाइसेज पार्क स्वीकृत करने का आग्रह किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
फोटो

By

Published : Jul 17, 2021, 7:09 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को राज्य सरकार द्वारा अपनाए जा रहे कोविड प्रोटोकाॅल और टीकाकरण कार्यक्रम से अवगत करवाया. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर से सफलतापूर्वक निपटने संबंधी जानकारी देते हुए संभावित तीसरी लहर से निपटने के प्रबंधों के बारे में भी जानकारी दी.

वहीं, प्रधानमंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से निष्पादित करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से राज्य को बल्क ड्रग एवं मेडिकल डिवाइसेज पार्क स्वीकृत करने का आग्रह किया. जिससे प्रदेश में न केवल औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार सृजन भी होगा.

उन्होंने प्रदेश में हवाई संपर्क सदृढ़ करने के लिए मंडी जिला के नागचला में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में सड़क नेटवर्क सुदृढ़ करने के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री से पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार को भेजे गए वित्त पोषण दस्तावेज को स्वीकृत करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने तथा सतलुज जलविद्युत निगम द्वारा निर्मित 210 मेगावाट लुहरी स्टेज-1 तथा 66 मेगावाट धौलासिद्ध परियोजनाओं के शिलान्यास करने का भी आग्रह किया. उन्होने प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और संयोजकता को सुदृढ़ करने के बारे में भी चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और उप आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में नम आंखों से पूर्व CM वीरभद्र सिंह की अस्थियों का हुआ विसर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details