हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम से बोले बिग-बी, कहा- हिमाचल की पुलिस व्यवस्था और शांतिप्रिय लोगों ने जीता दिल - ऐतिहासिक रिज मैदान

महानायक अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) ने कहा कि यह हिमाचल के शांतिप्रिय लोगों और कुशल पुलिस प्रबंधन की निशानी है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुए कही.

Chief Minister Jairam Thakur Meet with Amitabh Bachchan
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 2, 2019, 1:35 PM IST

शिमला:करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि भारी संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंच रहे हैं, लेकिन केवल थोड़ी सी संख्या में मौजूद पुलिस के जवान बड़ी ही आसानी से पूरी व्यवस्था को बनाए रखते हैं यह देखकर बहुत हैरानी हुई. अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) ने कहा कि यह हिमाचल के शांतिप्रिय लोगों और कुशल पुलिस प्रबंधन की निशानी है.

वीडियो.

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल पुलिस को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि 1948 को जिस हिमाचल पुलिस सेवा की स्थापना की गई थी. वो सफलतापूर्वक लंबा सफर तय करने के बाद आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. आज हमारी पुलिस सेवा पूरे देश भर में अच्छी पहचान बनाने में सफल हुई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें इस बात पर संतोष है कि हिमाचल प्रदेश के शांति प्रिय प्रदेश बनाने में जनता के साथ साथ पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: छात्र राजनीति से निखरे JP नड्डा, अब हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया!

ABOUT THE AUTHOR

...view details