शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं. सीएम के दिल्ली दौरे के तय होते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा के कई नेता निगमों-बोर्डों में अपनी ताजपोशी चाह रहे हैं. इन नेताओं के दिल की धड़कनें भी बढ़ गई है.
केंद्रीय मंत्री से करेंगे मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम केंद्रीय मंत्री के समक्ष वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के कारण अटकी प्रदेश सरकार की 30 परियोजनाओं की मंजूरी का मामला उठाएंगे.
30 परियोजनाएं लंबित
अगर एफसीए की आपत्तियां दूर हो जाती हैं तो प्रदेश में करीब पांच हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम आगे बढ़ पाएगा. ये 30 विकास परियोजनाएं वन संरक्षण अधिनियम 1980 की वजह से लंबित है. एफसीए की मंजूरी न मिलने के कारण इन परियोजनाओं का काम शुरू नहीं हो रहा है. कई सड़कें भी एफसीए की स्वीकृति न मिलने के कारण लटकी है.