हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने की पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक, गृहमंत्री बढ़ाएंगे शोभा - हिमाचल स्टेटहुड की खबरें

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता की.

Chief Minister jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Jan 11, 2021, 8:36 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी, 2021 को रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे.

विशेष डाक टिकट जारी करने की तैयारी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर के लिए तैयार की जा रही काॅफी टेबल बुक और वृतचित्र में 50 वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की विकास यात्रा को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मौके को चिरस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष डाक टिकट जारी करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए प्रभावी मीडिया प्लान तैयार किया जाना चाहिए.

बैठक में मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर. डी. धीमान, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा और ओंकार शर्मा, विशेष सचिव राकेश कंवर, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति सुनील शर्मा, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन सचिन कंवल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की 28 करोड़ 63 लाख रुपए की किश्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details