शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के दीन दयाल अस्पताल में करोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम के चलते कोरोना वैक्सीन को बनाने में सफलता प्राप्त हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है.
गुरुवार को 13 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैकेसीन
वैक्सीनेशन के बाद सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते कल 13 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई है. प्रदेश सरकार के तय लक्ष्य की और हिमाचल आगे बढ़ रहा है. अब 1 मई से 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चला रही हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए तीन मूल मंत्र सबसे जरूरी हैं, लेकिन वेक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर कि प्रदेश में कमी ना हो, इसो लेकर बीते कल बैठक में चर्चा की गई है और तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह अपने निजी काम के लिए करते थे हेलीकॉप्टर का प्रयोग: सुरेश भारद्वाज