हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM जयराम ठाकुर ने आग लगने की घटनाओं पर जताया दु:ख, फौरी राहत देने के दिए निर्देश

By

Published : Dec 7, 2020, 9:34 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला और सराज विधानसभा इलाके में आग लगने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत फौरी राहत देने के निर्देश दिए हैं.

Chief Minister Jairam Thakur expressed grief over the fire incident
सीएम जयराम ठाकुर.

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला के गुजांदली गांव में आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त किया है. इस घटना में 4 मंजिला भवन जलकर राख हो गया. इसके अलावा सराज के बालीचैकी और जंजैहली में आग लगने की घटना पर भी सीएम ने दु:ख व्यक्त किया है.

प्रभावित परिवार को मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तुरंत फौरी राहत देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आग की घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

मकान में रहते थे नौ परिवार

आपको बता दें कि रोहड़ू इलाके गुजांदली गांव में शनिवार की देर रात लकड़ी के बने 22 कमरों के 4 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई थी. जिस वक्त आग लगी उस वक्त काफी लोग घर के भीतर थे. समय रहते हुए सभी घर से बाहर निकल गए जिसके चलते जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस मकान में 9 परिवार रहते थे. घटना में पीड़ित परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details