शिमला: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि अभिभाषण पर 14 घंटे 30 मिनट तक हुई चर्चा में कुल 42 सदस्यों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिभाषण सरकार के एक वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा जोखा है. चर्चा के दौरान विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा.
सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ. अगर कुछ नहीं हुआ तो आपकी चुनावों में यह दुर्दशा कैसे हुई. काम हुआ या नहीं इसका फैसला जनता करती है. लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में लीड मिली. इसके बाद विधानसभा के उपचुनावों में भी उन्हें पच्छाद और धर्मशाला सीट पर रिकॉर्ड जीत मिली.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है. विपक्ष सरकार पर हिमाचल को बेचने का आरोप लगाता है. नेता प्रतिपक्ष हमें बताएं कि क्या बेचा गया है? हिमाचल के हितों के लिए बीजेपी कुछ भी करेगी और कांग्रेस से अच्छा करेगी. मुख्यमंत्री ने जनमंच की चर्चा करते हुए कहा कि जनमंच सबसे अच्छी योजना है. घर द्वार पर लोगों की समस्याएं हल हो रही है. अभी तक 189 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस दौरान 41 हजार 698 शिकायतों का निपटारा किया गया है.
सीएम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का दिया ब्यौरा
सीएम जयराम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि इस सेवा को शुरू करने वाला हिमाचल छठा राज्य है. मैंने खुद इस हेल्पलाइन पर शिकायतें सुनी हैं. 16 फरवरी 2020 को प्रदेश सरकार ने इसकी शुरूआत की है. उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए जयराम ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में आज गैस कनेक्शन हैं. मुख्यमंत्री ने हिमकेकर, आयुष्मान भारत योजनाओं का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने सहारा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस योजना के तहत 2000 रुपये हर मरीज को दिया जा रहा है.
सीएम ने पूर्व सरकार पर साधा निशना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के लोन का कारण पूर्व सरकार है. लोन लेने की सीमा भारत सरकार द्वारा तय की जाती है. तय सीमा से अधिक लोन नहीं लिया जा सकता है. अनुमति होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने खुले बाजार से ऋण नहीं लिया, लेकिन पिछली सरकार ने सारी सीमाएं तोड़ दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वित्तीय प्रबंधन के लिए सजग है.