शिमलाःप्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम 1 घंटा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमित वोटिंग कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लोगों को संदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि पंचायत लोकतंत्र की मूल इकाई है. इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हिमाचल सरकार हमेशा पंचायती राज चुनाव को समय पर करवाती है. मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व को अधिक से अधिक मतदान कर मनाएं.