शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में भाजपा सोलन मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार निर्माणाधीन विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय अवधि के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करेगी और धन अभाव को विकास में आड़े नहीं आने नहीं दिया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय प्रदेश कोरोना मुक्त बनने की तरफ अग्रसर था, लेकिन देश के विभिन्न भागों में फंसे लोगों के प्रदेश में वापिस आने के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुणा बढ़ी है.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी मुसीबत के समय अपने लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए ऐसा करना अनिवार्य था. उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना संक्रमण का सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है और कोविड-19 के वही मामले सामने आए हैं, जिन्होंने राज्य से बाहर यात्राएं की हैं, या वे लोग जो कोविड संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए हैं.