शिमला: जुब्बल कोटखाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा (Former Minister Narendra Bragta) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जुब्बल और कोटखाई में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. जनता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब खरीद के मूल्य में एक रूपया प्रति किलो वृद्धि की घोषणा भी की.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) और पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद शुरू की गई जनसभा में जयराम ठाकुर ने कोटखाई में खण्ड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर काॅरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई (Jubbal-Kotkhai) विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत को राशि प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के लिए धन की पर्याप्त उपलब्धता है और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों के विकास के लिए नवीन सुझाव और योजनाएं सामने रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन संस्थानों की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है और हमारा प्रदेश व देश भी इससे अछूता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए प्रभावी निर्णयों के फलस्वरूप देश को न्यूनतम नुकसान हुआ और अब राष्ट्र इस विकट स्थिति से धीरे-धीरे उबर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महामारी के कारण प्रदेश का विकास बाधित न हो.