हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुब्बल कोटखाई दौरे पर CM जयराम ने लहराई घोषणाओं की झड़ी, जनसभाओं को किया संबोधित - कोरोना महामारी

जुब्बल कोटखाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जुब्बल और कोटखाई में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत को राशि प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
फोटो

By

Published : Jul 16, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:56 PM IST

शिमला: जुब्बल कोटखाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा (Former Minister Narendra Bragta) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जुब्बल और कोटखाई में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. जनता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब खरीद के मूल्य में एक रूपया प्रति किलो वृद्धि की घोषणा भी की.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) और पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद शुरू की गई जनसभा में जयराम ठाकुर ने कोटखाई में खण्ड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर काॅरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई (Jubbal-Kotkhai) विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत को राशि प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के लिए धन की पर्याप्त उपलब्धता है और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों के विकास के लिए नवीन सुझाव और योजनाएं सामने रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन संस्थानों की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.

वीडियो

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है और हमारा प्रदेश व देश भी इससे अछूता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए प्रभावी निर्णयों के फलस्वरूप देश को न्यूनतम नुकसान हुआ और अब राष्ट्र इस विकट स्थिति से धीरे-धीरे उबर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महामारी के कारण प्रदेश का विकास बाधित न हो.

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी चार हजार करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल पूर्ण कर लिए हैं, जो उपलब्धियों से भरे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कोविड-19 के प्रबंधन में देश का अग्रणी राज्य है. प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन, बिस्तर, वेंटिलेटर इत्यादि की कोई कमी नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 3.15 लाख परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. सहारा योजना के अंतर्गत 15 हजार ऐसे परिवारों को तीन हजार प्रति परिवार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिनका कोई सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है.

ये भी पढ़ें-करसोग में पूरा नहीं हुआ वीरभद्र सिंह का सपना, ठंडे बस्ते में मिनी सचिवालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details