ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: सीएम जयराम ठाकुर ने मतदाताओं से की भाजपा को जीताने की अपील - सीएम जयराम ने दिल्ली में जनसभाओं को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने भाजपा उम्मीद्वारों को भारी बहुमत से जीताकर दिल्ली सरकार भाजपा की बनाने की अपील मतदाताओं से की.

Chief Minister Jairam Thakur addressed several public meetings in Delhi today
दिल्ली में सीएम जयराम ने किया प्रचार-भाजपा को जीताने की अपील
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:15 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज दिल्ली में अनेक जनसभाओं को सम्बोधित किया और जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील भी की. जयराम ठाकुर ने दिल्ली के शकूर बस्ती (पश्चिम विहार) में भाजपा प्रत्याशी डाॅ. एससी वत्स के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित और उनके पक्ष में वोट मांगे. इसके बाद प्रीतमपुरा के सरस्वती विहार में युवा सम्मेलन को भी संबोधित किया.

जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह केवल निराधार मुद्दे उछालकर खबरों में रहने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शाहीनबाग में जारी प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि देश में इस प्रकार की स्थिति नहीं होनी चाहिए जहां मीडिया को भी जाने से रोका जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और सक्षम नेतृत्व में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अपार अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में सुरक्षित है और आज समूचा विश्व भारत को विश्व शक्ति के रूप में देखने लगा है. उनके नेतृत्व से देश को अपना पुराना गौरव फिर से प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के युवा जो दूसरे देशों में गए थे, वह अब फिर से भारत लौट रहे हैं, क्योंकि उन्हें देश में ही रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा देश की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 6 वर्षों में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण भारत विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. अनुच्छेद 370 और 35ए अब इतिहास बन गया है और अब भारत का एक संविधान, एक निशान है. उन्होंने कहा कि यह केवल केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व से ही संभव हो पाया है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का श्रीराम जन्म भूमि के सन्दर्भ में दिया गया निर्णय ऐतिहासिक है, जिससे भगवान राम के भव्य मन्दिर के निर्माण का मार्ग खुल गया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक कदम है और राज्य के लोग इस निर्णय का समर्थन करते हैं, क्योंकि इससे पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार सह रहे अल्पसंख्यकों की मदद होगी.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से लोन देने में विलंब, उद्योग मंत्री ने बैंकों को दिया पैसा न डूबने का आश्वासन

For All Latest Updates

TAGGED:

Cm in delhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details