हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री जयराम - मुख्यमंत्री जयराम

मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए.

मनोहरलाल खट्टर और सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 27, 2019, 10:10 PM IST

चंडीगढ़/शिमला: मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. वहीं, जनता जननायक पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

मनोहर लाल खट्टर के दुसरे कार्यकाल की शपथ समारोह में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी बतौर अतिथि पहुंचे और मनोहरलाल खट्टर के सीएम पद की शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर भी खट्टर को बधाई दी.

सीएम जयराम ने अपने ट्वीट में लिखा, ''मनोहर लाल खट्टर जी को एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हर्ष का विषय है कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर आपको सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. निश्चित रूप से यह आपकी सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों का ही परिणाम है.''

बता दें कि करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर एक दौर में संघ के प्रचारक रहे हैं. 2014 में हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी ने अप्रत्याशित तौर पर उन्हें सीएम के पद पर बिठाया था. वहीं, आज मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को राज्यपाल सत्यनारायण आर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर एयर इंडिया की घोषणा, चंडीगढ़ से गग्गल के लिए शुरू होगी उड़ान

ABOUT THE AUTHOR

...view details