हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर, किया ये आग्रह - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नई दिल्ली में हमने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर हिमाचल के विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की और हमने राज्य की अपेक्षाओं से भी उन्हें अवगत करवाया'

Chief Minister Jai Ram Thakur, मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर
फोटो.

By

Published : Jun 6, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:46 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को दिल्‍ली के दौरे पर रवाना हुए थे. जयराम ठाकुर का दिल्ली में दो दिन रुकने का कार्यक्रम है. वहीं, मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर साझा की है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नई दिल्ली में हमने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर हिमाचल के विकास से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की और हमने राज्य की अपेक्षाओं से भी उन्हें अवगत करवाया' वहीं, आगे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'केंद्रीय गृह मंत्री जी ने देवभूमि हिमाचल को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है'.

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का ट्वीट.

ऊना में बल्क ड्रग पार्क जल्द स्वीकृत करने का निवेदन

वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ऊना में लगने वाले वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. यह पार्क देश में दवाओं के निर्माण के लिए कच्ची सामग्री बनाने में मदद करेगा, जिससे हमारे देश की विदेशों पर निर्भरता कम होगी.

मुलाकात के दौरान अमित शाह ने राज्य में टीकाकरण अभियान के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की. हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण प्रतिशतता के आधार पर सबसे अधिक लोगों को कवर किया गया है. मुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में वैक्सीन खुराक उपलब्ध करवाने और महामारी से लड़ने के लिए राज्य को लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

वैक्सीन आवंटन बढ़ाने का आग्रह

उन्होंने राज्य के सभी पात्र लोगों को कम से कम अवधि में कवर करने के लिए वैक्सीन आवंटन बढ़ाने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ का औद्योगिक नोड के रूप में समावेश करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रिक डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग हब और अन्य विकास परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य को प्रदान की गई सीएसआर सहायता के लिए भी केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-25 जून तक प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून, 11 जून से प्री मानसून की बौछारें होंगी शुरू

Last Updated : Jun 6, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details