शिमला: देशभर में शनिवार को प्रेस-डे मनाया गया. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रेस डे के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान हिमाचल प्रदेश खेल व नशा निवारण संगठन की तरफ से टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन भी करवाया गया.
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस: प्रेस-डे पर पत्रकारों को सीएम ने दी शुभाकामनाएं - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों को शुभकामनाएं दी. खेल व नशा निवारण संगठन की तरफ से आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान पत्रकारों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने प्रेस-डे पर पत्रकारों को शुभाकामनाएं दीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि खेल गतिविधियां न केवल हमें हमारी व्यस्त दिनचर्या से हटकर कुछ मनोरंजन के पल प्रदान करती हैं बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल गतिविधियों में उनकी रुचि के अनुरूप हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं.