हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने 952.58 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट पर केन्द्र सरकार का जताया आभार - Prime Minister's poor welfare scheme

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के रूप में हिमाचल को 952.58 करोड़ रूपये जारी करने के लिए केंद्र का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरंभ की है, ताकि लक्षित वर्ग को जरूरी राहत मिल सके.

revenue deficit grant
मुख्यमंत्री ने 952.58 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट पर केन्द्र सरकार का आभार जताया

By

Published : May 13, 2020, 11:29 AM IST

शिमला:रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के रूप में हिमाचल को 952.58 करोड़ रूपये जारी करने के लिए जयराम ठाकुर ने केंद्र का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के बावजूद केन्द्र सरकार राज्य की जरूरतों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरंभ की है, ताकि लक्षित वर्ग को जरूरी राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना का दक्षतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश में 958 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें से 310 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 23247 लोगों को निगरानी में रखा गया.

इनमें से 15822 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 7425 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 12224 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details