शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में अग्निकांड की घटना पर दुःख व्यक्त किया है. इस अग्निकांड में सात घर जल कर राख हो गए. जय राम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के निर्देश दिए हैं. कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है.
पुरबनी गांव में अग्निकांड पर सीएम जयराम ने ट्वीट किया, 'जिला किन्नौर के पुरबनी गांव में आगजनी की घटना से दुःखी हूं. दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है, उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. हमने किन्नौर जिला प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत और पुनर्वास के आदेश दे दिए हैं'.