शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला से संगठन जिला पालमपुर और कांगड़ा के बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान महिलाओं ने प्रदेश के लोगों के लिए फेस मास्क और फेस कवर तैयार व वितरित करने का सराहनीय काम किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला मोर्चा ने प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और पका हुआ भोजन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाला पहला राज्य था.
उन्होंने कहा कि इससे न केवल विकास और नीति बनाने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई है बल्कि उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है.
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मिले गैस कनैक्शन
जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के बिना समाज में विकास और प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती. महिलाएं विश्व की कुल आबादी का लगभग 50 प्रतिशत भाग है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशिक्तकरण सुनिश्चित करने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.76 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 1.36 लाख गैस कनैक्शन दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 5.90 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में अप्रैल मई व जून माह के दौरान प्रत्येक बैंक खाते 500 रूपये जमा किए गए हैं.
कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं:
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान में आईएलआई लक्ष्णों वाले लोगों को चिन्हित कर सराहनीय काम किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मार्च से जून माह तक प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को एक हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की है. अब प्रदेश सरकार ने जुलाई और अगस्त माह में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2000 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है.
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू कई हेल्पलाईन:
जयराम ठाकुर ने कहा कि लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुड़िया हेल्पलाईन आरंभ की थी.