रामपुर बुशहरः हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी ने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन एवं 412 मेगावाट के रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया. नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन पहुंचने पर परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी और रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट रामपुर में परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी का स्वागत किया. उनके साथ महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी भी उपस्थित रहे.
पौधारोपण कर हरित क्रांति का दिया संदेश
न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी ने झाकड़ी के मयूर भवन एवं रामपुर प्रोजेक्ट के प्रांगण में पौधारोपण कर हरित क्रांति का संदेश भी दिया. इस दौरान उन्होंने नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन एवं रामपुर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के विद्युत गृह का निरीक्षण किया और इनकी विशिष्टिताओं के बारे में रूचि व्यक्त की.
परियोजना प्रमुख ने तकनीकी बारीकियों दी जानकारी