हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: 60 रुपये किलो हुआ चिकन...1 किलो प्याज भी मिल रहा मुफ्त - कोरोना के कारण लोगों में भय

कोरोना के कारण चिकन कारोबार पर काफी आसर पड़ा है. चिकन व्यवसायी काफी चिंतित हैं. किसी तरह से चिकन की बिक्री बढ़े इसके लिए वो लोग स्कीम भी लगा रहे है. चिकन कारोबारी 2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

chicken market effect by corona in kaimur
कोरोना का खौफ: 2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त

By

Published : Mar 16, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 10:54 AM IST

कैमूर:कोरोना का खौफ कोरोबार पर भारी पड़ रहा है. कई कारोबार एकदम से ठप होने लगे हैं. बिहार के कैमूर में चिकन के कारोबार पर तो जैसे ब्रेक सा लग गया हो. इससे चिकन व्यवसायियों में काफी मायूसी है. व्यवसायियों ने एक तरफ जहां चिकन के रेट काफी कम कर दिए हैं. वहीं, अब 2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

बता दें कि चिकेन का दाम गिरकर अब 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. यानी कोरोना के खौफ से चिकन कारोबारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि चिकन से कोरोना होने की अफवाह के बाद लोगों में डर बन गया है. जिस वजह से लोग मांसाहारी भोजन करने से बच रहे हैं.

2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त

कारोबार में हो रहा है घाटा
चिकेन का कारोबार करने वाले दुकानदार शेरू कुरैसी ने कहा कि कोरोना के अफवाहों से लोगों ने चिकन खाना कम कर दिया है. जिस कारण धंधा चौपट हो गया. इसलिए चिकन बेचने के लिए उसने अपने दुकान पर ऑफर शुरू किया है. 2 किलो चिकेन के साथ 1 किलो प्याज फ्री. यही नहीं कोरोना की वजह से चिकन का रेट काफी कम कर देने के बावजूद ग्राहकों में भारी कमी है.

वहीं दूसरे दुकानदार मो. शब्बीर ने बताया कि कोरोना के कारण चिकन की बिक्री में भारी गिरावट आ गई है. पहले 50 किलो चिकन हर दिन ब्रिकी होता था. अब 10 किलो भी बेचना मुश्किल हो गया है. कारोबार में घाटा हो रहा है. आलम यही रहा तो सड़क पर आने की नौबत आ जाएगी.

2 किलो चिकन पर 1 किलो प्याज मुफ्त

'अफवाह के कारण लोग हो रहे पैनिक'
इस मामले को लेकर सदर अस्पताल भभुआ के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें स्वास्थ्य विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं है कि चिकन, मटन, मछली या अंडा खाने से कोरोना वायरस हो सकता है, लेकिन अफवाह के कारण लोग पैनिक हो रहे हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details