शिमलाःराजधानी में लोगों को बार-बार ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लोअर लक्कड़ बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति को शातिरों ने ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस को दी शिकायत में शिवम रतन ने कहा कि उसने 24 जनवरी को 8 एमआई स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने के लिए ऑर्डर किया था. साथ ही 35 हजार रूपए की राशी भी जमा करवा दी थी.
यह राशी सचिन नमदेव के एकाउंट में डाली गई. उसके बाद उसे मोबाइल पर कॉल आई कि वे ओम साई ट्रांस्पोर्ट सर्विस से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको यह एलईडी टीवी लेना है तो आपको और 39740 रूपए की राशी जमा करवानी होगी. तभी आप तक यह टीवी पहुंच पाएगा.
ठगी का हुआ शिकार
शिवम का कहना है कि उसने यह यह राशी जमा नहीं करवाई. ऐसे में उन्होंने न तो टीवी दिया है और न ही 35 हजार रूपए की राशी जमा करवाई है. शिवम का कहना है कि वह ठगी का शिकार हुआ है. अगर दोबारा राशी दी जाती तो शायद फिर भी उसे टीवी न मिल पाता.