हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: लक्कड़ बाजार का रहने वाले व्यक्ति से LED बेचने के नाम पर 35 हजार की ठगी - एमआई स्मार्ट एलईडी टीवी

शिमला के लक्कड़ बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति को शातिरों ने ठगी का शिकार बनाया है. यहां एमआई स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने के नाम पर व्यक्ति को ठगी का शिकार होना पड़ा है.सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोग भी ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बाज नहीं आ रहे है. एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

cheating-of-35-thousand-rupees-
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:53 PM IST

शिमलाःराजधानी में लोगों को बार-बार ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लोअर लक्कड़ बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति को शातिरों ने ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस को दी शिकायत में शिवम रतन ने कहा कि उसने 24 जनवरी को 8 एमआई स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने के लिए ऑर्डर किया था. साथ ही 35 हजार रूपए की राशी भी जमा करवा दी थी.

यह राशी सचिन नमदेव के एकाउंट में डाली गई. उसके बाद उसे मोबाइल पर कॉल आई कि वे ओम साई ट्रांस्पोर्ट सर्विस से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको यह एलईडी टीवी लेना है तो आपको और 39740 रूपए की राशी जमा करवानी होगी. तभी आप तक यह टीवी पहुंच पाएगा.

ठगी का हुआ शिकार

शिवम का कहना है कि उसने यह यह राशी जमा नहीं करवाई. ऐसे में उन्होंने न तो टीवी दिया है और न ही 35 हजार रूपए की राशी जमा करवाई है. शिवम का कहना है कि वह ठगी का शिकार हुआ है. अगर दोबारा राशी दी जाती तो शायद फिर भी उसे टीवी न मिल पाता.

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. राजधानी की अगर बात की जाए तो इससे पहले भी कई लोग ठगी के शिकार हो चुके है. हद तो यह है कि ऑनलाईन ठगी का शिकार करने वाले शातिरों तक पुलिस भी नहीं पहुंच पाती है.

शातिरों को पकड़ना मुश्किल

पुलिस इन तक पहुंचने की कोशिश करती है तब तक वे अपने आईडी व नबंर तक बदल देते हैं. ऐसे में इन्हें पकडना मुश्किल हो जाता है. पुलिस ने लोगों को पहले ही निर्देश दिए हैं कि अनजान लोगों को अपनी बैंक से संबंधित डिटेल बताएं और न ही किसी लालच में आए. सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोग भी ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बाज नहीं आ रहे है. एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसी चिजों से लोगों को सावधन रहना होगा.

ये भी पढ़ेंः-बर्ड फ्लू से ही हुई थी कौवों की मौत, भोपाल से आई सैंपल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details