हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कर्मचारियों ने लगाया घटिया किस्म की स्नो किट देने का आरोप - कर्मचारियों को घटिया किस्म की स्नो किट

बिजली व्यवस्था सुचारू रखने वाले कर्मचारियों को घटिया किस्म की स्नो किट दी जा रही है. ये आरोप बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने बोर्ड प्रशासन पर लगाया है.यूनियन का कहना है कि कर्मियों को पैरा मिल्ट्री की तरह स्नो सूज, विशेष ऐनक और स्नो सूट दिया जाता है.

electricity employees
बिजली कर्मचारी

By

Published : Dec 9, 2019, 11:06 PM IST

शिमला: बर्फबारी के बीच अपनी जान हथेली पर रखकर बिजली व्यवस्था सुचारू रखने वाले कर्मचारियों को घटिया किस्म की स्नो किट दी जा रही है. ये आरोप बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने बोर्ड प्रशासन पर लगाया है.यूनियन का कहना है कि कर्मियों को पैरा मिल्ट्री की तरह स्नो सूज, विशेष ऐनक और स्नो सूट दिया जाता है.

ये स्नो किट तीन साल में एक बार दी जाती है, लेकिन इस बार बोर्ड प्रबंधन ने घटिया किस्म की स्नो किट दी है. कर्मचारियों का कहना है कि ये किट इतनी मजबूत नहीं है कि तीन साल तक चल सके.इसके अलावा जूते भी घटिया किस्म के हैं. ऐसे में बिना स्नो किट के जनजातीय क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में परेशानी झेलनी पड़ती है. कर्मचारियों को जीरो डिग्री से भी कम तापमान में काम करना पड़ता है और पहले भी कई कर्मचारी इस वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

वीडियो.

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि इस किट के तहत कर्मचारियों को गिरगिट शूज दिए जाने थे, लेकिन शूज घटिया किस्म के हैं. किट में शामिल गॉगल भी सफेद रंग के हैं जबकि ये गॉगल रंगीन होनी चाहिए थी. बर्फ में सफेद गॉगल चमकती है, जिस वजह से कर्मचारी सही तरीके से काम नहीं कर पाते.

शिमला व मंडी जोन के जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को बोर्ड प्रबंधन ने स्नो किट पहुंचा दी है. वहीं, धर्मशाला जोन में आगामी चार दिसंबर को किटों के सैंपल को लेकर बैठक है. कर्मचारी यूनियन ने जनजातीय क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को किट भेजने से पहले कर्मचारी यूनियन को न दिखाने पर भी नराजगी जताई है.

यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि बोर्ड प्रबंधन के साथ हुई बैठक में निणर्य लिया गया था कि स्नो किट भेजने से पहले कर्मचारी यूनियन को किट दिखाई जाएगी, लेकिन जहां मंडी जोन में किट भेजने से पहले यूनियन पदाधिकारियों को किट दिखाई गई. वहीं, शिमला जोन में किट बिना दिखाए बोर्ड ने काजा में भेज दी है.

जनजातीय क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों के लिए यूनियन ने बोर्ड प्रबंधन से पैरामिलिट्री फोर्स के पैर्टन पर किट दिए जाने की बात कही थी, लेकिन किट में घटिया जूते व गॉगल दिए गए हैं. हांलाकि किट में दी गई जैकेट बेहतरीन क्वालटी की है, लेकिन वह भी पैरामिलिट्री फोर्स पैर्टन पर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details