हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: जरूरतमंद संक्रमितों की मदद करने मैदान में उतरे चौपाल विधायक बलवीर वर्मा - चौपाल में कोरोना के मामले

विधायक बलबीर वर्मा ने देहा, चौपाल, नेरवा और कुपवी तहसील मुख्यालय में मास्क, दवाइयां, सैनिटाइजर व राशन की खेप दी है औक कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र कि सभी 77 पंचायतों के कोरोना संक्रमितों की सहायता की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अति आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकले.

MLA Balveer Verma has consigned medicines, masks, sanitizer and ration to deal with corona in Chaupal
फोटो

By

Published : May 20, 2021, 7:12 PM IST

चौपाल:विधायक बलबीर वर्मा ने देहा, चौपाल, नेरवा और कुपवी तहसील मुख्यालय में मास्क, दवाइयां, सैनिटाइजर व राशन की खेप उतार दी है और कहा कि संबंधित पंचायत प्रधान के माध्यम से ये सारा सामान गरीब कोरोना संक्रमित परिवार को दिया जाएगा.

विधायक बलबीर वर्मा लोगों की इस तरह से कर रहे हैं मदद

विधायक ने चौपाल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक भी की और कोरोना संक्रमण की समीक्षा की. बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र कि सभी 77 पंचायतों के कोरोना संक्रमितों की सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौपाल की सभी 15 पीएचसी में दवाइयां भेजी जाएगी ताकि ग्रामीणों को दवाइयों की कोई कमी न हो.

विधायक ने एसडीएम चौपाल को दिए निर्देश

विधायक बलबीर वर्मा ने एसडीएम चौपाल को निर्देश दिए कि चौपाल, नेरवा, कुपवी व सभी पीएचसी में दवाइयों को भेजा जाए और यदि कहीं कमी है तो उसकी सूचना तुरंत सरकार को दें ताकि जनता को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि चौपाल के लिए 15 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए गए हैं और इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए जाएंगे.

बलबीर वर्मा ने लोगों से की ये अपील

विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से उन्हें घर पर ही रहना पड़ा था और कुछ समय जनता से संपर्क नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक पंचायत का दौरा करेंगे और कोरोना संक्रमितों से मिलकर उनका हाल चाल पूछेंगे. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और अति आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकलें.

इस अवसर उपमंडलाधिकारी नरेंद्र चौहान, प्रधान कुलदीप मेहता, नरेंद्र झरटा, नगर पंचायत पार्षद दीपक चंदेल, लायक राम शर्मा, सुनील ठाकुर, बंटू सौहटा भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें :-ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details