रामपुर: नगर परिषद रामपुर में अवैध कब्जे के मामले में उथल-पुथल का दौर जारी है. मामले में एक और पार्षद की कुर्सी संकट में पड़ गई है.
राजस्व विभाग द्वारा की गई जांच में वार्ड नंबर पांच के पार्षद पंकज शर्मा पर अवैध कब्जे का मामला साबित हो गया है. मामले की पुष्टि करते हुए रामपुर तहसीलदार विपन ठाकुर ने बताया कि उनके पास पार्षद द्वारा अवैध कब्जे के मामले की शिकायत आई थी, मामले की जांच पूरी हो गई है.
विपन ठाकुर, तहसीलदार, रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच में पार्षद का अवैध कब्जा साबित हुआ है. अब इस मामले को उच्च विभाग को सूचित कर दिया गया है. अवैध कब्जे के मामले में पहले ही वार्ड नंबर 7 की पार्षद पर अवैध कब्जा साबित हो गया है. वहीं, उपाध्यक्ष की कुर्सी भी अवैध कब्जे को लेकर पहले से ही संकट में चल रही है, जिसपर अभी मामला विचाराधीन है.
इसके अलावा वार्ड नंबर तीन की पार्षद के खिलाफ भी अवैध कब्जे की शिकायत आई है, जिसकी जांच चल रही है. जबकि वार्ड नंबर पांच के पार्षद पंकज शर्मा पर अवैध कब्जा साबित हो गया है और उन्हें पक्ष रखने के लिए एक महीने का का समय दिया गया है.