हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑन ड्यूटी महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार - asha kumari

शिमला पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के खिलाफ ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है. चार्जशीट दाखिल करने से पहले फाइल परामर्श के लिए कानूनविदों को भेजी गई है.

आशा कुमारी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 8, 2019, 9:17 PM IST

शिमला: ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में शिमला पुलिस ने पूर्व मंत्री एवं डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है. मामले में पुलिस ने आशा कुमारी के खिलाफ चार गवाह तैयार किए हैं.

आशा कुमारी (फाइल फोटो)

क्या है पूरा मामला?

प्रदेश में हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए राहुल गांधी शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. आशा कुमारी उनके पीछे थीं इसी बीच कांस्टेबल के साथ उनकी बहस होने लगी. उन्होंने गुस्से में कांस्टेबल को चांटा मार दिया. इस पर खूब हंगामा हो गया.

विधायक ने उस समय आरोप लगाया था कि पहचान बताने के बावजूद महिला कांस्टेबल ने उन्हें राहुल गांधी की बैठक में जाने से रोका. डलहौजी सीट से जीतीं आशा कुमारी चंबा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. वे पांच बार विधायक रह चुकी हैं.आशा कुमारी पंजाब कांग्रेस की प्रभारी हैं.

महिला कांस्टेबल ने विधायक के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज करवाया था. आशा कुमारी की ओर से भी शिकायत पत्र दिया गया, लेकिन उस आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी.

वहीं, डीएसपी सिटी योगेश दत्त जोशी ने कहा कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले फाइल परामर्श के लिए कानूनविदों को भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details