शिमला: उपमंडल रामपुर में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने एक दुकान में तलाशी के दौरान 62 ग्राम चरस और 18 ग्राम अफीम बरामद की है . आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
चरस और अफीम बरामद
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस के एएसआई चमनलाल अपने दल के साथ गश्त पर थे. इस दौरान डाकोलर में देर रात एक दुकान को खुला देखा. शक के आधार पर जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो चरस और अफीम बरामद हुआ.
दूसरे मामले में कुमारसैन पुलिस के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह के अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे. उन्होंने किंगल के निकट एनएच के किनारे एक ट्रक को खड़ा देखा, जिसमें तीन व्यक्ति मौजूद थे. पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो 7.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक जगदीश(33 वर्ष) और अश्विनी कुमार(26 वर्ष) और अजय ठाकुर(26 वर्ष) को किया गिरफ्तार किया है.
डीएसपी ने की पुष्टि
इसके इलावा सैंज पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम ने 24 वर्षीय युवक को 30 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने उक्त मामलों की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-18 बीघा भूमि पर डेढ़ लाख अफीम के पौधे बरामद, कुल्लू पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले