हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि में लोस चुनाव के दौरान नाकाबंदी में नशे का सामान बरामद, विभिन्न स्थानों में शराब व चरस बरामद - charas

प्रदेश के विभिन्न स्थानों में 313.725 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं नाकाबंदी के दौरान 1.9 KG चरस बरामद की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 7:55 PM IST

शिमलाः स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान सोमवार को पुलिस ने 313.725 लीटर शराब, आबकारी विभाग ने 2982.15 लीटर शराब, जबकि 1.9 किलोग्राम चरस बरामद की.

डिजाइन फोटो

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश भर में 4539 लाइसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए. इसके अतिरिक्त 38 व्यक्तियों को धारा 107/116 के अंतर्गत पाबंद (बाउंड) किया गया, जबकि 7 को गैर-जमानती वारंट दिए गए.

आज निर्वाचन कार्यालय में चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार की 5 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें आम जनता से 4 जबकि राजनीतिक पार्टियोंसे 1 शिकायत प्राप्त हुई. अब तक प्राप्त कुल 88 शिकायतों में से 25 का निपटारा कर शेष 63 लंबित शिकायतें निपटान की प्रक्रिया में है.

इसी प्रकारविभिन्न जिलों में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 24 का निपटारा कर दिया गया है, जबकि शेष 23 शिकायतों में कांगड़ा जिला में 7, मंडी में 4, शिमला में 1, हमीरपुर में 3, ऊना में 3, बिलासपुर में 3 और सोलन में 2 शिकायतें शामिल हैं, जो निपटारे की प्रक्रिया में हैं. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने की मामले की पुष्टि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details