हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी राज्यों में नाइट कर्फ्यू, HRTC ने बसों की समय सारिणी में किया बदलाव - shimla update news

बाहरी राज्यों को जाने वाली HRTC की बसों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़, पंजाब व दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के बीच बसों को चलाने की पूरी व्यवस्था की गई है. हिमाचल से बाहरी राज्यों व बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले यात्रियों को बसों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Changes in the timetable of HRTC buses going to outlying states
फोटो

By

Published : Apr 8, 2021, 12:54 PM IST

शिमला :कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर दिल्ली व पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. बाहरी राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगने से हिमाचल में एचआरटीसी की बसों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बसें चलती रहेगी. सिर्फ बसों की समय सारिणी में थोड़ा बदलाव होगा. जिससे बसें कर्फ्यू लगने से पहले पहुंचेगी.

निगम प्रबंधन ने पंजाब, चंड़ीगढ और दिल्ली आईएसबीटी में यात्रियों की सुविधा को लेकर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि बसों में हिमाचल आने जाने वाले लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मिली छूट

निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से नाईट बस सर्विस में चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस का टिकट ही पास होगा. इसके अतिरिक्त चंडीगढ़ व दिल्ली सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू के बीच अन्य जरुरी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों सहित बस स्टैंड, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को छूट दी है. चंडीगढ़ में रात 10.30 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा. वहीं, दिल्ली में यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया है.

कोरोना के बीच यात्रियों के लिए बस सेवा जारी

प्रदेश से मौजूदा समय में करीब 200 बसें जारी चंडीगढ़ व दिल्ली प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 70 से 80 बसें चंडीगढ़ और 150 के करीब सें दिल्ली व पंजाब के अन्य रूटों पर जाती हैं. जिसमें सैकड़ों यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर करते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ दिनों में बसों में यात्रियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन लोगों को सेवाएं देने लिए निगम बसें निरंतर चला रही रही है.

नाइट कर्फ्यू में बसों की पूरी व्यवस्था

परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़, पंजाब व दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बीच बसों को चलाने की पूरी व्यवस्था की गई है. हिमाचल से बाहरी राज्यों व बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले यात्रियों को बसों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.


ये भी पढ़े :-नाबालिग से दुराचार के आरोपी को उम्र कैद की सजा, 24 गवाहों ने दर्ज कराए थे बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details