शिमला :कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर दिल्ली व पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. बाहरी राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगने से हिमाचल में एचआरटीसी की बसों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बसें चलती रहेगी. सिर्फ बसों की समय सारिणी में थोड़ा बदलाव होगा. जिससे बसें कर्फ्यू लगने से पहले पहुंचेगी.
निगम प्रबंधन ने पंजाब, चंड़ीगढ और दिल्ली आईएसबीटी में यात्रियों की सुविधा को लेकर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि बसों में हिमाचल आने जाने वाले लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया जाए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मिली छूट
निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से नाईट बस सर्विस में चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस का टिकट ही पास होगा. इसके अतिरिक्त चंडीगढ़ व दिल्ली सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू के बीच अन्य जरुरी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों सहित बस स्टैंड, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को छूट दी है. चंडीगढ़ में रात 10.30 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू होगा. वहीं, दिल्ली में यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक निर्धारित किया है.