शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान में सोमवार को होने वाली बीएड की काउंसलिंग स्थगित कर दी गईं है. हिमाचल में भारी बारिश को देखते हुए एचपीयू प्रशासन ने इस काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले एचपीयू में इक्डोल ने बीएड कोर्स की काउंसलिंग 19 अगस्त को होनी थी. इसके तहत मेडिकल और नॉन मेडिकल संकाय की सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जानी थी, लेकिन अब यह काउंसलिंग 23 अगस्त को होगी. अब 23 अगस्त को सामान्य वर्ग में 50 फीसदी अंकों और आरक्षित वर्ग में 43 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग इक्डोल में होगी. बीएड काउंसलिंग का यह शेड्यूल केवल 19 अगस्त के लिए बदला गया है. बाकी शेड्यूल पहले के आधार पर ही रहेगा.
तय शेड्यूल के मुताबिक कला संकाय के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 से 22 अगस्त तक करवाई जाएगी. 20 अगस्त को काउंसलिंग प्रक्रिया में यूजी में 61 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र भाग लेंगे. वहीं 21 अगस्त को 55 से 60 फीसदी अंक वाले छात्र और 22 अगस्त को 50 से 54 फीसदी अंक वाले छात्र आर्ट्स संकाय की काउंसलिंग में भाग लेंगे.
इक्डोल निदेशक की ओर से छात्रों को निर्देश जारी किए गए हैं कि काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे. इसके साथ ही छात्रों को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी काउंसलिंग के लिए लाना अनिवार्य होगा. एचपीयू इक्डोल में बीएड में प्रवेश के लिए मेरिट को आधार माना जाता है.
एचपीयू इक्डोल की ओर से छात्रों की सुविधा को देखते हुए एडमिशन फॉर्म भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. छात्रों को प्रवेश की फीस जमा करवाने की सुविधा भी ऑनलाइन मुहैया करवाई जा रही है. बीएड के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को 82 सौ रुपए फीस जमा करवानी होगी जिसका भुगतान छात्र क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं. छात्र अपनी काउंसलिंग का शेड्यूल ऑनलाइन एचपीयू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.