रामपुर:जिला शिमला के रामपुर बुशहर में डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने अपना पदभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से डीएसपी रामपुर ने कहा कि उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में जहां नशा व खनन माफिया पर नकेल डालना है. वहीं, कानून व्यवस्था व ट्रैफिक को भी दुरुस्त रखना है.
डीएसपी रामपुर ने कहा कि बढ़ रहे साइबर अपराधों के मामलों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी, क्योंकि यह अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं. इसके अलावा उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में महिला एवं बाल अपराधों और यौन शोषण के मामलों पर कड़ी नजर रखना होगा. साथ ही प्रदेश सरकार के साथ साथ उच्च कार्यालय से आए निर्देशों का पालन किया जाएगा.