शिमला: गर्मी अपने चरम पर है और देश के मैदानी राज्यों के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में भी पारा 45 डिग्री पार कर रहा है. ऐसे में हिमाचल के लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि अगले छह दिन तक प्रदेश में बारिश हो सकती है. बारिश की फुहारों से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार तीन से आठ जून तक बारिश का पूर्वानुमान है. चार से छह जून तक मैदानों और मध्य पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है.
बता दें कि हिमाचल में शनिवार रात को कई क्षेत्रों में बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बारिश की बूंदों से प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. इस दौरान पांवटा और मैक्लोडगंज में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. राजधानी शिमला में भी दिनभर बादल छाए रहे. जबकि ऊना का पारा 44.9 से 42.6 डिग्री पहुंच गया. इसके अलावा बिलासपुर (41) को छोड़कर अन्य शहरों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा.