शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र में युवक की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और लोगों से प्रदेश में एकता और सौहार्द बनाए रखने और इस घटना को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग ना देने का आग्रह किया है.
Read Also-चंबा: नाले में बोरे में बंद मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, हिरासत में लिए गए 3 लोग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार मामले के हर पहलू पर नजर रखे हुए है. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और इस मामले में की जा रही जांच में सहयोग देने का आग्रह किया है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्य आरोपी के नाम तीन बीघा मलकीयत जमीन है, लेकिन इसका कब्जा 100 बीघा जमीन पर है। जहां किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि भेड़-पालक आरोपी के पास दो करोड़ नकद मिले हैं. यह संपत्ति कहां से आई। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जहां आरोपी रहता है, वहां 5 से 6 फीट बर्फ रहती है. इससे शंका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गतिविधियां वर्षों से संदिग्ध रही हैं. आरोपी के पास 100 भेड़-बकरियां हैं, जबकि वह हर साल 200 के करीब भेड़-बकरियां बेचता है. इससे सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या ये दूसरे गद्दियों की भेड़-बकरी ले लेता है.
Read Also-हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Read Also-Chamba Manohar Murder केस पर बोले जयराम ठाकुर, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई खराब