शिमला : चंबा के मनोहर मर्डर केस में सियासी वार पलटवार का दौर चल रहा है. जहां बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है वहीं अब पलटवार का जिम्मा सरकार के तीन मंत्रियों ने संभाला है. शुक्रवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में बीजेपी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि चंबा जिले के सलूणी में हुई हत्या के मामले में कानून अपना काम कर रहा है लेकिन, इसके बावजूद विपक्ष इस घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगा है. सलूणी में हुई हत्या को विपक्ष सियासी रंग देने की कोशिश ना करे. चंबा पुलिस ने मनोहर हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और आगे की कानूनी करार्यवाही की जा रही है. मंत्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
कैबिनेट मंत्रियों ने कहा की सीएम सुखविंदर सुक्खू के निर्देशों पर जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर रहा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. सीएम के आदेश पर जिला चंबा में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मनोहर हत्याकांड के आरोपियों को कानून के मुताबिक अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. बीजेपी को इस मामले में सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए.
मंत्रियों ने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रहा है और गहनता से इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. शव बरामद होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी जांच जारी है. इस घटना को सांप्रदायिक रूप में नहीं देखना चाहिए.