हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: बीजेपी के खिलाफ मंत्रियों ने खोला मोर्चा, कहा- हत्याकांड में सियासी रोटियां सेंक रहा विपक्ष - Chamba murder news

मनोहर हत्याकांड में अब सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार शाम से हिमाचल में सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को पहले बीजेपी नेताओं को सलूणी जाने से रोका गया और फिर भाजपाईयों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसका जवाब अब सरकार के मंत्रियों ने दिया है.

Chamba Murder Case
Chamba Murder Case

By

Published : Jun 16, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 6:01 AM IST

शिमला : चंबा के मनोहर मर्डर केस में सियासी वार पलटवार का दौर चल रहा है. जहां बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है वहीं अब पलटवार का जिम्मा सरकार के तीन मंत्रियों ने संभाला है. शुक्रवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि चंबा जिले के सलूणी में हुई हत्या के मामले में कानून अपना काम कर रहा है लेकिन, इसके बावजूद विपक्ष इस घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगा है. सलूणी में हुई हत्या को विपक्ष सियासी रंग देने की कोशिश ना करे. चंबा पुलिस ने मनोहर हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और आगे की कानूनी करार्यवाही की जा रही है. मंत्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case: बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी, मनोहर के शव का दिया सुराग, दो दिन तक भूखी प्यासी एक ही जगह खड़ी रहीं

कैबिनेट मंत्रियों ने कहा की सीएम सुखविंदर सुक्खू के निर्देशों पर जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर रहा है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. सीएम के आदेश पर जिला चंबा में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. मनोहर हत्याकांड के आरोपियों को कानून के मुताबिक अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. बीजेपी को इस मामले में सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए.

मंत्रियों ने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रहा है और गहनता से इस हत्याकांड की जांच की जा रही है. शव बरामद होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी जांच जारी है. इस घटना को सांप्रदायिक रूप में नहीं देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल को सलूणी जाने से रोका गया, धरने पर बैठे भाजपाई, जय श्री राम के लगाए नारे

मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए है. पीड़ित परिवार के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनाएं हैं और राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी. सरकार किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी. राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पूरी गंभीरता से यह जिम्मेदारी निभा रही है.

कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है, जहां हर वर्ग, जाति और संप्रदाय से जुड़े लोग आपसी भाईचारे के साथ सदियों से रह रहे हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा से भी अपील है कि लोगों की भावनाओं को ना भड़काए. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक इस मामले में भाजपा नेताओं की भूमिका गैर जिम्मेदाराना रही है.

ये भी पढ़ें:प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case: चंबा में धारा 144 के बीच बंद रहेंगे स्कूल, पुलिस का कड़ा पहरा

Last Updated : Jun 17, 2023, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details