हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा राजघराने की नातिन सिद्धि कुमारी का जलवा बरकरार, राजस्थान विस चुनाव में लहराया जीत का परचम, चौथी बार बनीं विधायक - सिद्धि कुमारी का चंबा से क्या संबंध है

Siddhi Kumari Elected MLA In Rajasthan: चंबा राजघराने की नातिन सिद्धि कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में चौथी बार जीत हासिल की है. उन्होंने बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वो चौथी बार विधायक चुनकर आई हैं. वहीं, सिद्धि कुमार की संबंध चंबा राजघराने से भी है. पढ़िए पूरी खबर...

Siddhi Kumari Elected MLA In Rajasthan
सिद्धि कुमारी का जलवा बरकरार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 2:08 PM IST

शिमला:4 दिसंबर को आए 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा का परफॉर्मेंस शानदार रहा. भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की. हर तरफ मोदी मैजिक और भाजपा की रणनीति की चर्चा हो रही है. वहीं, इन सबके बीच चंबा से ताल्लुक रखने वाली सिद्धि कुमारी भी खबरों में बनी हुई है. दरअसल, सिद्धि चंबा के राजघराने से संबंध रखती हैं, जिन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व सीट से जीत हासिल की है. इसी के साथ वो चौथी बार विधायक चुनी गई हैं.

सिद्धि कुमारी ने राजस्थान विस चुनाव में लहराया जीत का परचम

चंबा राजघराने से सिद्धि कुमारी का संबंध:बीकानेर के महाराज करणी सिंह बहादुर की पोती सिद्धि कुमार को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा महाराज करणी सिंह बहादुर 19552 से 1977 तक बीकानेर से सांसद रहे थे. वहीं, सिद्धि कुमारी भी बीजेपी से चौथी बार विधायक चुनी गईं हैं. बता दें कि चंबा के शासक राजा लक्ष्मण सिंह की सिद्धि कुमारी नातिन हैं. सिद्धि कुमारी की मां पद्मावती का विवाह बीकानेर के महाराजा करणी सिंह बहादुर के बेटे नरेंद्र सिंह बहादुर के साथ हुई थी. चंबा की नातिन सिद्धि कुमारी ने राजस्थान के बीकानेर पूर्व सीट से चौथी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं, सिद्धि राजस्थान में बनने वाली बीजेपी सरकार में मंत्री पद की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.

सिद्धि कुमारी राजस्थान के बीकानेर पूर्व सीट से चौथी बार बनीं विधायक

सिद्धि कुमारी लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंची: सिद्धि कुमारी इस बार लगातार चौथी बार राजस्थान विधानसभा पहुंची हैं. साल 2008 में परिसीमन के बाद बीकानेर जिले की बीकानेर पूर्व सीट अस्तित्व में आई थी. जहां से बीजेपी ने सिद्धि कुमारी को टिकट दिया था. उन्होंने 2008, 2013, 2018 और अब 2023 में भी जीत हासिल करके आलाकमान के भरोसे को कायम रखा है.

सिद्धि कुमारी ने जीत के लिए कार्यकर्ता और जनता का आभार व्यक्त किया

सिद्धि ने हर बार जनता का भरोसा जीता: इस बार सिद्धि कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार यशपाल गहलोत को 19303 वोट से हराया है. इससे पहले सिद्धि कुमारी ने साल 2013 विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को करीब 31,000 वोट से हराया था. हालांकि 2018 विधानसभा चुनाव में जीत का ये अंतर महज 2007 रह गया था.

ये भी पढ़ें:'2024 में भी पीएम मोदी लगाएंगे जीत की हैट्रिक, जनता ने कांग्रेस को दिखाया बाहर का रास्ता'

Last Updated : Dec 4, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details