शिमला:4 दिसंबर को आए 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा का परफॉर्मेंस शानदार रहा. भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की. हर तरफ मोदी मैजिक और भाजपा की रणनीति की चर्चा हो रही है. वहीं, इन सबके बीच चंबा से ताल्लुक रखने वाली सिद्धि कुमारी भी खबरों में बनी हुई है. दरअसल, सिद्धि चंबा के राजघराने से संबंध रखती हैं, जिन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व सीट से जीत हासिल की है. इसी के साथ वो चौथी बार विधायक चुनी गई हैं.
चंबा राजघराने से सिद्धि कुमारी का संबंध:बीकानेर के महाराज करणी सिंह बहादुर की पोती सिद्धि कुमार को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा महाराज करणी सिंह बहादुर 19552 से 1977 तक बीकानेर से सांसद रहे थे. वहीं, सिद्धि कुमारी भी बीजेपी से चौथी बार विधायक चुनी गईं हैं. बता दें कि चंबा के शासक राजा लक्ष्मण सिंह की सिद्धि कुमारी नातिन हैं. सिद्धि कुमारी की मां पद्मावती का विवाह बीकानेर के महाराजा करणी सिंह बहादुर के बेटे नरेंद्र सिंह बहादुर के साथ हुई थी. चंबा की नातिन सिद्धि कुमारी ने राजस्थान के बीकानेर पूर्व सीट से चौथी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं, सिद्धि राजस्थान में बनने वाली बीजेपी सरकार में मंत्री पद की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.