हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी शिमला में सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनौती, पुलिस कर रही सख्ती

कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानों के बहार सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओं को बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. जिसके चलते अब पुलिस सड़को पर उतर कर नियमों का उल्लंघन करने वालो के चालान कर रही है. बाबजूद इसके पुलिस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एक चुनौती साबित हो रहा है. पुलिस जैसे ही गस्त कर गुजरती है लोग नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर देते है.

photo
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 1:31 PM IST

शिमला:प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जयराम सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. आवश्यक सामान की दुकानों को 3 घंटे ही खोले रखने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाओ को बनाए रखने का जिम्मा पुलिस का है, लेकिन दुकान खुलते है भीड़ इकट्ठी हो जाती है.

डीजीपी संजय कुंडू ने संभाला मोर्चा

हांलकि नियमों की उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस सख्ती भी बरत रही है. वहीं, अब डीडीपी संजय कुंडू ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. डीजीपी सड़क पर उतरकर खुद व्यवस्था जांच रहे हैं.

वीडियो

मजबूरन करना पड़ रहा चालान

एसपी मोहित चावला ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना व मास्क पहना जरूरी है, तभी इससे बचा जा सकता है. उन्होंने कहा पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं है, लेकिन जब लोग बार बार समझाने के बाद भी नहीं मानते हैं तो तब मजबूरन चालान करना पड़ता है.

एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार सख्ती कर रही है, फिर भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बड़ी चुनौती है. कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं, लेकिन फिर भी इसाक पालन नहीं हो पा रहा है. गाड़ियों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है. अभी तक ऐसा मामला नहीं आया है, जिसमें कोई व्यक्ति बिना अनुमति के बाहरी राज्य से शिमला आया हो.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details