शिमला: हिमाचल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य परिवहन विभाग ने अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. विभाग के अधिकारी इस तरह के वाहनों का चालान कर रहे हैं. विभाग ने बीते 10 दिनों में ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 1180 वाहनों के चालान कर करीब 28.46 लाख का जुर्माना लगाया है.
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बीते 10 दिनों में मोटर वाहन अधिनियम व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के 1180 चालान कर 28,46,650 रुपए की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है. विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कुछ निजी वाहन मालिक अपने वाहनों का उपयोग गैर कानूनी तरीके से व्यवसायिक वाहनों के रूप में कर रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम व नियमों के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया है. आगे निजी वाहनों का व्यावसायिक इस्तेमाल करने पर उनको जब्त किया जाएगा. परिवहन विभाग द्वारा भविष्य में भी पूरे प्रदेश में इसके लिए चेकिंग अभियान जारी रखेगा.
सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें:परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप कहा है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की मृत्यु होती है और हजारों लोग घायल हो जाते हैं. प्रदेश में 21.27 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 9 लाख से अधिक दो पहिया वाहन हैं. राज्य में अधिकांश दो पहिया वाहनों का उपयोग युवा करते हैं. तेज रफ्तार और हेलमेट का प्रयोग न करने से सड़क दुर्घटना व गंभीर चोटों का जोखिम और भी बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय स्पीड कम रखने, हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने के साथ-साथ मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर अपराध है क्योंकि इससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है.
उन्होंने लोगों से समय-समय पर वाहन की जांच करवाने, वाहन चलाते समय संयमित व्यवहार करने, स्कूलों के आसपास बहुत धीमी गति में वाहन चलाने, ओवरटेक से बचने और सभी यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वाहनों में सफर के दौरान सनरूफ से बाहर निकलते हैं, जो कि यातायात नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ें:Weather in Himachal: हिमाचल में कल से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी होने के आसार