हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब राजधानी शिमला नहीं रहेगी प्यासी, इस परियोजना से दूर होगी पानी की किल्लत - water supply in shimla

69 करोड़ की चाबा परियोजना से शिमला शहर में होगी पानी की आपूर्ति. एक करोड़ लीटर पानी होगा लिफ्ट.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 25, 2019, 11:26 AM IST

शिमला: राजधानी के लोगों को अब पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. शिमला शहर के लिए सतलुज नदी पर बनी चाबा परियोजना से जल्द ही शहर के लिए पानी की आपूर्ति होगी. चाबा परियोजना का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. 69 करोड़ खर्च कर बनाई गई परियोजना का ट्रायल भी पूरा हो गया है. गर्मियों में गुम्मा में पानी का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में शिमला शहर में पानी की आपूर्ति करने के लिए चाबा परियोजना से एक करोड़ लीटर पानी लिफ्ट किया जाएगा, जिससे शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी.

चाबा परियोजना से गुम्मा के लिए करीब15 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसे 150 दिन में पूरा किया गया है. पानी को लिफ्ट करने के लिए चार पंप लगाए गए हैं, जो गुम्मा तक पानी लिफ्ट करेंगे. 68 लाख लीटर पानी के दो बड़े टैंक चाबा परियोजना के लिए बनाए गए हैं. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने कहा कि चाबा से गुम्मा के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. उक्त परियोजना का ट्रायल भी सफल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां से पानी गुम्मा के लिए सप्लाई किया जाएगा.

बता दें की बीते साल शिमला में जल संकट से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लोगों को कई हफ्तों तक पानी की सप्लाई नहीं हुई थी, लेकिन अभी तक इस साल पानी की कमी महसूस नहीं हुई है. नगर निगम शहर में रोजाना पानी की सप्लाई कर रहा है. वहीं, इमरजेंसी के लिए चाबा परियोजना का काम भी पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details