शिमला: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम इस महीने पहाड़ों की रानी शिमला में आएगी. इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है.निगम शहर की नालियों और जंगलों में विशेष तौर पर अभियान चलाने जा रही है. नगर निगम के आयुक्त ने सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक बुलाई, जिसमें पार्षदों और अधिकारियों से सफाई अभियान का फिडबैक लिया गया.
वहीं, शहर में नालियों और जंगलों में फैली गंदगी को साफ करने के निर्देश जारी किए हैं. बैठक में सभी पार्षदों के साथ महापौर और उप-महापौर भी मौजूद रहेंगे. नगर निगम के आयुक्त पंकज राय का कहना है कि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण चार जनवरी से शुरू हो गया है, जो 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान केंद्रीय टीम शिमला पहुंचकर यहां स्वच्छता का जायजा लेगी. केंद्रीय टीम अपने आने की जानकारी नहीं देती.
टीम गुपचुप तरीके से शिमला आकर स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा लेगी. आयुक्त पंकज राय ने कहा कि शिमला नगर निगम इस सर्वक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा शहर में 15 जनवरी तक नालियों और जंगलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि शहर को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके. स्वच्छता सर्वेक्षण में बीते साल शिमला शहर पिछड़ गया था, लेकिन इस बार नगर निगम अच्छा रेंक हासिल करने के लिए जुट गया है. शिमला नगर निगम ने लोगों से शहर की सफाई के लिए सहयोग की अपील की है.
बता दें इस मर्तबा स्वच्छता सर्वेक्षण में 4200 के करीब शहर शामिल हैं. ऑल ओवर रैंकिंग में बीते वर्ष शिमला शहर को 128वां रैंक मिला था. अभी एक से दस लाख की आबादी वाले 353 शहरों की लीग रैंकिंग में शिमला को 21वां नंबर मिला है.सर्वेक्षण प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है. हर तिमाही में शहरों का सर्वे हो रहा है. अब चार से 31 जनवरी तक अंतिम सर्वेक्षण होगा, जिसमें केंद्र की टीम शिमला शहर के निरीक्षण के लिए आएगी. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की लीग रैंकिंग में राजधानी शिमला को 21वां स्थान मिला है, जिसमें 353 शहर शामिल थे.