शिमला:केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 21 जून को शिमला आएंगे. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से इस संबंध में प्रस्तावित कार्यक्रम प्रदेश सरकार को मिल गया है.
गडकरी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू
नितिन गडकरी के दौरे से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रदेश में एनएच की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी. मुख्यमंत्री पूरी तैयारी कर रहे हैं, ताकि केंद्रीय मंत्री के सामने वास्तविक तस्वीर रखी जा सके.