शिमला: रामपुर क्षेत्र के ननखड़ी क्षेत्र के तहत आने वाले टिक्कर-खमाड़ी रोड की दशा सुधरेगी. केंद्र सरकार ने ननखड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस सड़क के लिए 100 करोड़ की राशि जारी की है. यह राशि सेंट्रल रोड फंड के तहत जारी की गई है. इससे सड़क की वाइडिंग का कार्य किया जाएगा और इसकी पूरी तरह मरम्मत की जाएगी.
सेंट्रल रोड फंड से 100 करोड़ रुपए की राशि जारी:शिमला जिला के रामपुर के ननखड़ी की लाइफ लाइन कहे जाने वाली टिक्कर-खमाड़ी की डीपीआर पूर्व जयराम सरकार ने केंद्र सरकार को भेजी थी. केंद्र सरकार ने इसके लिए अब सेंट्रल रोड फंड से 100 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. इससे सड़क की हालात सुधारी जाएगी. मौजूदा समय में यह सड़क काफी तंग है और हालात यह कि कई बार यहां गाड़ियों को पास लेने के लिए भी जगह नहीं रहती. ऐसे में सड़क को चौड़ा भी किया जाएगा. इसके साथ ही इसकी मरम्मत भी की जाएगी.
हजारों लोगों को होगा इससे फायदा: टिक्कर-खमाड़ी सड़क ननखड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है क्योंकि इस सड़क से करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों के हजारों लोग जुड़े हुए हैं. इस पूरे इलाके में सेब की पैदावार होती है, मगर सड़क की खस्ताहालात के चलते बागवानों को अपने सेब मार्केट तक पहुंचाने में दिक्कतें आती हैं. ऐसे में 100 करोड़ की राशि से इस सड़क की हालात सुधरने से बागवानों को फायदा होगा.
क्या बोले विक्रमादित्य सिंह: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि राज्य की सुखविंदर सरकार के सहयोग और विभाग के प्रयासों से टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए 100 करोड़ की राशि सेंट्रल रोड फंड के तहत मंजूर की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क को दुरूस्त करने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार में खोले गए पांच कॉलेजों में जीरो एडमिशन, कुल 18 कॉलेज बंद करेगी सुखविंदर सरकार!