शिमला: केंद्र सरकार ने हिमाचल को कोरोना से निपटने के लिए 500 नए वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब 618 वेंटिलेंटर उपलब्ध हो गए हैं। केद्र सरकार ने 500 वेंटिलेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं. इनके उपलब्ध होने से अब गंभीर रोगियों की वेंटिलेटर की कमी के कारण मौत नहीं होगी.
वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक उपायों का प्रयोग कर रही है और इससे निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है. गत दिनों मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई बैठक में वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई गई है.
साथ ही प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था. उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है. यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र की ओर से दिए गए वेंटिलेटर में 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर हैं और बाकी आईसीयू वेंटिलेटर हैं, जो प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं.