शिमला: किसान सम्मान निधि योजना हिमाचल के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ा सहारा साबित हुई है. इस योजना में अब तक 9 लाख 26 हजार 963 पात्र किसानों को मदद मिली है. इन किसानों को अब तक 1355.80 करोड़ की सहायता मिल चुकी है. हिमाचल के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी हो गई है.
सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सम्मान राशि जारी की. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8वीं किस्त जारी करने के लिए आभार जताया. मुख्यमंत्री शिमला से वर्चुअल माध्यम के जरिये सम्मान राशि जारी करने से संबंधित कार्यक्रम में जुड़े. प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लाभार्थियों से भी बात की. आयोजन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश में इस योजना की समीक्षा की.
24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी योजना
योजना 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई थी, जिसके तहत आय सहयोग के तौर पर छोटे तथा सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि 2000 रुपये की तीन बराबर किश्तों में दी जा रही है.