शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल प्रदेश को लगभग 244 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम किसान योजना के 8 लाख 70 हजार लाभार्थियों को 174 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.
पीएम जनधन योजना के 6 लाख 13 हजार से ज्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 30 करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार की ओर से ट्रांसफर कर दी गई है. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1 लाख 11 हजार से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को लगभग 5 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.
बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन फंड के 90 हजार से अधिक लाभार्थियों को 17 करोड़ 95 लाख से अधिक की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा की गई है. ईपीएफओ के 3700 से ज्यादा लाभार्थियों को 8 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख 13 हजार गैस सिलेंडरों की अब तक बुकिंग हुई थी, जिसमें से लगभग 1 लाख 12 हजार मुफ्त गैस सिलेंडर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.