हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण पैकेज के तहत हिमाचल को 244 करोड़ रुपये दिए: अनुराग ठाकुर - central government

कोरोना संकट के बीच हिमाचल को केंद्र की ओर से राहत मिली है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल प्रदेश को लगभग 244 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : May 10, 2020, 3:12 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल प्रदेश को लगभग 244 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम किसान योजना के 8 लाख 70 हजार लाभार्थियों को 174 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.

पीएम जनधन योजना के 6 लाख 13 हजार से ज्यादा खाताधारकों के बैंक खातों में 30 करोड़ से ज्यादा की राशि केंद्र सरकार की ओर से ट्रांसफर कर दी गई है. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 1 लाख 11 हजार से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को लगभग 5 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन फंड के 90 हजार से अधिक लाभार्थियों को 17 करोड़ 95 लाख से अधिक की आर्थिक मदद केंद्र सरकार द्वारा की गई है. ईपीएफओ के 3700 से ज्यादा लाभार्थियों को 8 करोड़ 30 लाख रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख 13 हजार गैस सिलेंडरों की अब तक बुकिंग हुई थी, जिसमें से लगभग 1 लाख 12 हजार मुफ्त गैस सिलेंडर लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश के अंदर अब तक लगभग 24 लाख लोगों को 12 हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के प्रथम चरण से अभी तक केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को अप्रैल माह तक विभिन्न मदों के लिए कुल 1,821 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह वक्त पूरी एकजुटता के साथ इस आपदा से निपटने व अपनी राष्ट्रीय एकता को दिखाने का है. इस समय हमें पूरे संयम और दृढ़ संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाए सभी उपायों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है.

सतर्कता से ही कोरोना के संक्रमण की रोकथाम संभव है. हम स्वंय संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे व हम सब मिल कर कोरोना को हराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details