शिमला: केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना, 2017 के तहत अतिरिक्त फंड के लिए 1164.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और यह औद्योगिक विकास योजना, 2017 के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी के साथ फिर से साबित होता है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा ₹1164.53 करोड़ का एडिशनल फाइनेंशियल आउटले लोन (additional financial outlay loan) तक पहुंच प्रदान करने और औद्योगिक इकाइयों के विस्तार में काफी मदद करेगा. उन्होंने कहा हिमाचल और उत्तराखंड में इंडस्ट्रीज लगे भी फिर 5 साल तक इंश्योरेंस प्रीमियम उसका दिया भी जाए. वो भी भारत सरकार ने 100 प्रतिशत दिया. हालांकि, उस समय इसके लिए 131.90 करोड़ प्रावधान था कि लगभग इतना सब्सिडी देनी पड़ेगी, लेकिन इस योजना कि लोकप्रियता इतनी हुई की. हिमाचल और उत्तराखंड में बहुत सारे से औद्यौगिक यूनिट आए.