शिमला:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़कों के बेहतर रख-रखाव करने के लिए केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को 37.76 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रोत्साहन दिया है. हिमाचल इन सड़कों का बेहतर रख रखाव करने में कामयाब रहा है. यही वजह है कि हिमाचल को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 31 मार्च को 37.76 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन अनुदान राशि मंजूर की है. यह राशि हिमाचल को चार साल बाद राशि मिली है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों की डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरियड (डीएलपी) के दौरान और इसके बाद की अवधि में इनके बेहतर रख रखाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए हिमाचल को यह राशि दी गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों को बनाने पर इनके अगले पांच साल तक कोई भी डिफेक्ट अगर सड़कों में आता है तो इसकी मेंटिनेंस संबधित ठेकेदार को करनी होती है. इस पीरियड को डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरियड कहते हैं.
इस तरह डीएलपी की अवधि के दौरान हिमाचल की सड़कें बेहतर पाई गई हैं. यही नहीं डीएलपी के बाद पांच साल तक राज्य सरकार को इनकी मेंटीनेंस जरूरी तौर पर करनी होती है, इस मापदंड पर भी हिमाचल की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें खरी उतरी हैं. इनको जांचने के लिए केंद्र सरकार अपने अधिकारियों की नियुक्ति करती है. इस तरह पूरी जांचने के बाद हिमाचल की ग्रामीण सड़कों को बेहतर पाया गया है.