शिमला: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने से हिमाचल में जश्न का माहौल है. राजधानी शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू बांट और पटाखे फोड़ अपनी खुशी का इजहार किया.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस दिन को भारत के स्र्वणिम दिवस के रूप में याद रखेगा जाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पहले ही भारत के अभिन्न अंग के रूप में जोड़ा गया था, लेकिन राजनैतिक फैसलों के कारण अभी तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए लगाई गई थी.
भारद्वाज ने कहा कि भारत में एक संविधान और एक विधान के लिए कई लोगों ने लड़ाई लड़ी और आज उनका बलिदान सार्थक सिद्ध हुआ है. उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए पूरे देश को बधाई दी है.
J&K से धारा- 370 और 35ए हटाने पर शिमला में जश्न बता दें कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 35a और 370 के तहत मिले विशेषाधिकार खत्म कर दिये गए हैं. राज्य को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो भागों में विभाजित कर दिया गया है और दोनों भागों को केंद्रशासित राज्य का दर्जा दे दिया गया.
लेह लद्दाख को बिना विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म कर किया जा चुका है. अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्रशासित प्रदेश होगा तो वहीं लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश कहलाएगा.
बता दें कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने पर देश में कुल 9 केंद्रशासित प्रदेश हो जाएंगे.