हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नारी का सम्मान करना अपनी पीढ़ियों का सम्मान करना: सुरेखा चोपड़ा

सोमवार को राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में सोसायटी की तरफ से सिलाई मशीनों को बांटा गया. इस मौके पर सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर नोफल संस्था द्वारा महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

Deendayal Upadhyay Hospital Shimla News, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 8, 2021, 5:22 PM IST

शिमला: महिला दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था नोफल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने डीडीयू अस्पताल की महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया. वहीं, संस्था द्वारा शहर की जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं.

सोमवार को राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में सोसायटी की तरफ से सिलाई मशीनों को बांटा गया. इस मौके पर सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर नोफल संस्था द्वारा महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

हर साल यह संस्था महिला चिकित्सकों को सम्मानित करती है

संस्था का यह बहुत अच्छा कदम है हर साल यह संस्था महिला चिकित्सकों को सम्मानित करती है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे महिला चिकित्सकों ने बेहतर कार्य किया. उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान करना अपनी पीढ़ियों का सम्मान करना है. इसे हमे बढ़चढ़कर प्रमोट करना है, ताकि नारियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गई

गुरमीत सिंह ने बताया कि महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और ऐसी गरीब महिलाओं को जीवनयापन के लिए सिलाई मशीनें दी गई हैं, जो कि कपड़ें सिलना जानती हैं, लेकिन पैसों के अभाव से वे सिलाई मशीनें नहीं खरीद पा रही थीं.

गरीब महिलाओं को आठ सिलाई मशीनें दी

उन्होंने आज गरीब महिलाओं को आठ सिलाई मशीनें दी. गरीब परिवारों की सहायता हेतु सोसायटी आने वाले समय में अन्य कार्य भी करेगी. उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा दीनदयाल अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के लिए रोजाना लंगर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए 1420 करोड़ की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details