हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JP नड्डा की ताजपोशी में हिमाचली वाद्य यंत्रों पर झूमे समर्थक, दिल्ली पार्टी कार्यालय में हुआ जश्न - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

जगत प्रकाश नड्डा के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दिल्ली में हिमाचली वाद्य यंत्रों की धूम दिखी. लोगों ने पारम्परिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया.

दिल्ली पार्टी कार्यालय में जश्न
Celebration in BJP office

By

Published : Jan 20, 2020, 4:42 PM IST

शिमला: जगत प्रकाश नड्डा के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. प्रदेश से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को हिमाचली परिधानों में दिल्ली पहुंचे.

ताजपोशी के समय सभा स्थल पर हिमाचली वाद्य यंत्रों की धूम दिखी. लोगों ने पारम्परिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल का प्रतिनिधिमंडल 19 जनवरी को ही दिल्ली पहुंच गया था.

वीडियो

इससे पहले प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं का हिमाचल भवन दिल्ली में एकत्रीकरण हुआ. वहां से नड्डा की प्रशंसा में नारे लगाते सभी कार्यकर्ता दिल्ली मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल हिमाचल सदन से भाजपा मुख्यालय दिल्ली गए.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हिमाचल भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा नामांकन पत्र भरा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश मंत्री मंडल के सदस्य व भाजपा प्रदेश के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जगत प्रकाश नड्डा के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है. उन्होंने कहा नड्डा जी की मेहनत लगन और निष्ठा का ये परिणाम है कि वह आज इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.बता दें कि जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details