शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद अब सीएम की कुर्सी को लेकर जारी खींचतान खत्म हो चुकी है. सीएम के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग चुकी है. इसके साथ ही उनके गृह जिले हमीरपुर और घर नादौन में जश्न का माहौल है. उनकी मां दिनभर टीवी के सामने बैठी रहीं और पल-पल की हलचलों पर टकटकी लगाए देखती रहीं. वहीं पत्नी कमलेश ठाकुर की आंखों से आंसू छलक उठे. (Celebration at sukhvinder singh sukhu house) (hp election result 2022)
सुक्खू के घर जश्न: सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री के तौर पर घोषणा होने के बाद नादौन में उनके निवास स्थान पर लोगों का तांता लग गया. जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. उनके पैतृक गांव भवड़ा में भी लोगों का हुजूम उमड़ा और घर पर महिलाओं ने नाच गाकर खुशी का इजहार किया.
बोलीं सुक्खू की पत्नी- 'कल जाऊंगी शिमला':वहीं इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री के तौर पर सुक्खू के नाम की घोषणा होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सुक्खू ने संघर्ष किया है और आज यह संघर्ष काम आया है. वही सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता संसार देई ने भी अपने बेटे के सीएम बनने के लिए खुशी जाहिर की और पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि काफी समय से सुक्खू हो राजनीति में सक्रिय रहे हैं जिसके कारण आज यह मुकाम हासिल हुआ है.
सुखविंदर सिंह सुक्खू की दोनों बेटियों ने भी अपने पिता के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की और कहा कि आज वह बेहद खुश हैं कि हमारे पिता एक शीर्ष नेतृत्व पहुंचे. वहीं घर पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि इस बार लोगों को पूरी उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री की सीट सुक्खू हासिल करेंगे.