हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला रेप केस: CCTV फुटेज ने खड़े किए कई सवाल, आरोपियों ने 15 मिनट में दिया वारदात को अंजाम ? - girl

शिमला में हरियाणा की युवती से कथित दुष्कर्म मामला पेचीदा होता जा रहा है. ETV भारत को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जो वारदात से कुछ समय पहले का है. इस वीडियो को देखने के बाद कई सवाल खड़े होते हैं.

वारदात से पहले का CCTV फुटेज

By

Published : May 2, 2019, 9:34 PM IST

शिमला: राजधानी में बीते रविवार युवती के साथ कथित रूप से हुए दुष्कर्म मामले में सीसीटीवी फुटेज में एक नई कहानी सामने आ रही है. ईटीवी भारत के पास आई फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती ने जिस जगह अपने अपरहण होने की बात कही वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है.


लड़की की कहानी और मिले सुबूतों के बाद पुलिस भी इस मामले में पूरी तरह से उलझ गई है. सीसीटीवी फुटेज में युवती ढली टनल से भट्टा कुफर की तरफ अकेली पैदल जाती दिख रही है. दी गई फुटेज आखिरी कैमरा की है जहां लड़की वारदात से पहले देखी गई है. फुटेज के मुताबिक युवती 28 अप्रैल की रात को 9:08 PM पर वारदात की जगह से दो सौ मीटर पीछे देखी गई है, जबकि 9:23 PM पर पीड़िता ने अपने दोस्त को कॉल की, जिसके बाद दोस्त वहां पहुंचा और युवती ने उसके बाद 9:56 PM पर गुड़िया हेल्पलाइन पर कॉल की है.

वारदात से पहले का CCTV फुटेज


यही टेक्निकल एविडेंस पुलिस के लिए पहेली बन गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 15 मिनट में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है और युवती द्वारा बताई गई वारदात की जगह भी वहां से 200 मीटर की दूरी पर है जिसे तय करने में कुछ मिनट युवती को लगे होंगे. ऐसे में ये घटनाक्रम कई सवाल खड़े करता है.


वहीं, पुलिस को अब मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे ये साफ हो पाएगा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details