शिमला:देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ भी बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अब सीबीएसई की ओर से स्कूलों में आयोजित की जा रही बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं यानी 10वीं और 12वीं कक्षा की जो परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से करवाई जा रही थीं उन्हें फिलहाल 31 मार्च के लिए तक के लिए रोक दिया गया है.
सीबीएसई ने परीक्षाओं को स्थगित करने का यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के बाद लिया है. एमएचआरडी की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई और अन्य शिक्षण संस्थानों को अपनी तय शेड्यूल की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद सीबीएसई ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.